भामाशाह गौरीशंकर मीणा ने सरकारी अस्पताल गढ़ीसवाईराम को किया बडा जरनेटर भेंट
रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजो सहित अस्पताल के स्टाफ की सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एसएमओ डा. के.सी. मीना की प्रेरणा से गढ़ीसवाईराम निवासी भामाशाह गौरीशंकर मीणा पुत्र रामजीवण मीणा ने गुरूवार को एक बड़ा 15 किलो वाट का जरनेटर अस्पताल मे भेट किया।
गुरुवार प्रात: 11 बजे कस्बेवासियो की मौजूदगी मे पूजा अर्चना कर अस्पताल प्रशासन के सुपुर्द किया गया।
इस बडे जरनेटर के लग जाने से लाईट कटने की स्थिति मे होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी तथा अस्पताल मे भर्ती मरीजो को पंखे कूलर आदि की सुविधा अविराम मिलती रहेगी। इस दौरान वरिष्ट चिकित्सक डा. के.सी. मीना , स्थानीय सरपंच प्रतिनिधी धर्मचन्द बैरवा , पूर्व सरपंच अशोक जैन , उप सरपंच मान सिंह चौहान , जगदीश प्रसाद जैन , मुरारी जैमन , गिर्राज मीना , रामकरण मीना , बनवारी मीना , राजेन्द्र सिंह , राजेश नधेडिय़ा , प्रमोद जैन, दीनदयाल पारीक, विश्राम मीना, मुकेश खण्ड़ेलवाल सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण लोग मौजूद थे।