जनूथर में लगा विकसित भारत संकल्प कैंप
जनूथर,डीग (हरिओम सिंह)
जनूथर - डीग जिले की ग्राम पंचायत जनूथर में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया । पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं पात्र आवेदकों से आवेदन भी करवाए गए। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत कराया । आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना , उज्ज्वला योजना , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना , इस प्रकार केंद्र सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं में लोगों के रजिस्ट्रेशन भी करवाए। ग्रामीणों के मध्य में ऑफलाइन प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। शिविर में सभी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य की शपथ दिलाई । इस मौके पर तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, विकास अधिकारी आरती गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष परभाती सिंह , मंडल महामंत्री बीरीसिंह चौधरी , सरपंच प्रतिनिधि करतार सिंह चौधरी , सतीश बंसल , विश्वेंद्र सिंह , कपिल सिंह , ग्राम विकास अधिकारी सुमन गुर्जर आदि मौजूद रहे ।