गौतस्करो के विरूद्व कार्यवाही कर तीन गोवंश को कराया मुक्त
सीकरी :- पहाड़ी उपखण्ड क़े गोपालगढ़ थाना पुलिस ने गौतस्करो क़े विरुद्ध कार्यवाही कर तीन गौवंश को मुक्त कराया।और आरोपी रात्रि मे अंधेरा का फायदा उठाकर टेम्पू सहित गोवंश को छोडकर फरार हुए।थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि वाछित अपराधियो, आनलाईन धोखाधडी करने वालो की धरपकड व 100 दिवसीय अभियान क़े तहत अधिक से अधिक कार्यवाही क़े लिए अभियान क़े तहत मुखबीरकि सूचना मिली कि सौराब पुत्र जैन खां अपने अन्य साथियों क़े साथ गोतस्करी करता है जो आज मालीकी क़े रास्ते से गौकशी हेतु गाय लेकर आयेगा। जिस पर जाप्ता को मुखबीर सूचना से अवगत करा पूर्ण सजगता से नाकाबंदी करते हुये निर्देशित किया जाकर मालीकी से चंदूपुरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर समय नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी रात्रि को मालीकी की तरफ से एक महिन्द्रा लोडिंग टेम्पो आती हुई दिखाई दी जिसको हमराही जाप्ता की मदद से हाथ का इशारा देकर रूकवाने का प्रयास किया गया लेकिन चालक ने टेम्पो को नहीं रोका और तेज गति को गांव चंदुपुरा की तरफ भगा कर ले गया।जिसपर पीछा किया तो पुलिस जाप्ता को देखकर दो व्यक्ति गौवंश से भरी हुई टेम्पो को रास्ते मे छोडकर टेम्पो से कूदकर सरसों क़े खेतो में भाग गये। जिनको पकड़ने क़ा काफ़ी प्रयास किया तो ख़डी फ़सल फायदा उठाकर दो जने भाग गए।जिनमे एक की पहचान सौराब पुत्र जैनखां उर्फ जैनी निवासी पिपरोली थाना गोपालगढ होने क़े रूप मे की गई। मौक़े पर उक्त शक्सों द्वारा छोडी गई टेम्पो को चेक किया गया तो गाडी में भरे गौवंश को चेक किया गया तो सौराव पुत्र जैनखां उर्फ जैनी निवासी पिपरोली व एक अज्ञात शक्स द्वारा उक्त गाडी मे कुल 3 गौवंश को भर रखा था जिनको सांस लेने मे कठिनाई हो रही थी जिसपर तीनो गौवंश को मुक्त कराया और मेडिकल करवाकर गौशाला भिजवाया। और भागे दोनों गौतस्करो की तलाश की जा रही हे।