साइबर ठग ने घड़ी ठीक करने के नाम पर लिंक मांग कर बैंक खाते से 99999 रुपए उड़ाए
डीग (राजस्थान/ नीरज जैन) एक साइबर ठग ने घड़ी ठीक करने का झांसा देकर एक युवक के बैंक खाते से लगभग एक लाख रूपये की राशि पार कर दी। जिसका पता लगने पर पीड़ित युवक द्धारा उक्त ठगी का मुकदमा थाना कोतवाली में दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार डीग शहर के भुड़ा गेट निवासी घनश्याम सिंह पुत्र स्व. सुमनसिंह जाटव ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसकी घड़ी खराब खराब हो गई जो बारंटी में थी उसने यू ट्यूब पर जागो उपभोक्ता साइट से मोबाइल नंबर लिया जिस पर 3 नवंबर 2023 को प्रातः लगभग 10 से 11 बजे वार्ता हुई जिस पर आदित्य नाम के व्यक्ति ने कहा कि घडी सही करवाने के संबंध में एक लिंक भेज रहा हूँ इसमें अपनी घड़ी के संबंध में डिटेल भर देना डिटेल भरने के बाद आदित्य ने बोला की घडी का सर्विस चार्ज 5 रुपये है मुझे ऑनलाईन पेमेंट कर दो। रूपये भेजने के बाद बैंक खाते से 5 रुपये काटे जा चुके थे। 6 नवंबर 2023 को प्रातः लगभग 11 बजे मेसेज आया मैंने 7 नवंबर 2023 को एटीएम द्वारा मिनी स्टेटमेन्ट चेक किया गया जिसमे मेरे बैंक खाते से 99 हजार 999 रुपए को किसी अन्य खाते में ट्रांसफर बताया जा रहा था मेरे द्वारा तुरन्त भारतीय स्टेट बैंक डीग मेनेजर से सम्पर्क कर इस धोखा धडी की जानकारी उन्हे दे दी गई है।