जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने किया कोटपूतली नगर परिषद क्षेत्र का निरीक्षण:डोर टू डोर कचरा संग्रहण,सीवरेज कार्य,सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट, नालों की डी स्लिटिंग, संबंधी कार्यों का लिया जायजा

Jan 31, 2024 - 18:43
 0
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने किया कोटपूतली नगर परिषद क्षेत्र का निरीक्षण:डोर टू डोर कचरा संग्रहण,सीवरेज कार्य,सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट, नालों की डी स्लिटिंग, संबंधी कार्यों का लिया जायजा

शहर में जारी सीवरेज कार्य के संबंध में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाने एवं कार्य के उपरांत प्रभावित मार्गों की उचित प्रकार से मरम्मत किये जाने हेतु दिए निर्देश : सफाई व्यवस्थाओं में मिली खामियों के कारण 'लोक सुलभ संस्थान" को नोटिस जारी

कोटपूतली - जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल प्रातः 08.00 बजे शहर के विभिन्न स्थानों के निरीक्षण के लिए निकले जिसमें सर्वप्रथम गढ़ कॉलोनी में डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं सीवरेज कार्य का निरीक्षण किया।कलक्टर द्वारा शहर में जारी सीवरेज कार्य के संबंध में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाने एवं कार्य के उपरांत प्रभावित मार्गों की उचित प्रकार से मरम्मत किये जाने हेतु निर्देर्शित किया गया। इसके पश्चात कलक्टर द्वारा नगर परिषद पार्क का निरीक्षण किया गया तथा पार्क में बन्द पड़े फव्वारों को चालू किये जाने तथा पार्क में पड़े नाकारा सामान (कबाड़ आदि) को हटवाकर सम्पूर्ण पार्क व अन्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था को सही करने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात कलक्टर द्वारा शहरी रोजगार योजना के तहत् शहर के पार्कों की दीवारों, मुख्य मार्गों के सभी डिवाईडरों, प्रमुख राजकीय भवनों एवं फ्लाईओवर पर सौन्दर्यीकरण, वॉल पेन्टिंग,रंग-रोगन आदि करवाने एवं उचित साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये गये।

कलक्टर द्वारा पार्क के समीप स्थित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया गया तथा शौचालय में सफाई व्यवस्था नहीं पाई जाने पर संचालक एजेंसी 'लोक सुलभ संस्थान को नोटिस जारी किये जाने तथा नियमों एवं शर्तों के अनुसार साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने के लिए एजेंसी को पाबन्द करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात् कलक्टर द्वारा आयुक्त नगर परिषद कोटपूतली को शहर कि सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं आगामी बारिश से पूर्व शहर के सभी नालों की डी-स्लिटिंग करने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात् कलक्टर महोदया द्वारा नगर परिषद् के डम्पिंग यार्ड का निरीक्षण किया गया जिसमें एम. आर.एफ. प्लांट को चालू कर शहर से संग्रहित कचरे का पृथक्करण करते हुए उचित निस्तारण किये जाने के निर्देश प्रदान किये। इसके पश्चात कलक्टर महोदया द्वारा चतुर्भुज में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट (एस.टी.पी.) का निरीक्षण किया गया एवं प्लांट के कार्य की प्रगति की जानकारी ली। तदोपरांत पनियाला में प्रस्तावित जिले के मिनी सचिवालय के लिए आवंटित की गई भूमि का अवलोकन किया। निरीक्षण किये जाने के पश्चात सभी संबंधित विभागाधिकारियो को निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों कि पालना सुनिश्चित किये जाने के आदेश दिये गये। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर योगेश कुमार डागुर,उपखण्ड अधिकारी मुकुट सिंह चौधरी,नगर परिषद् आयुक्त फतेह सिंह मीणा उपस्थित रहे।

  • बिल्लूराम सैनी 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................