बानसूर मेरी कर्मभूमि है मैं गठबंधन से बानसूर से चुनाव लड़ूंगा सर्व समाज का समर्थन हासिल होने पर- मुखिया गुर्जर
नारायणपुर (कोटपुतली-बहरोड़, राजस्थान/ भारत कुमार शर्मा )नारायणपुर कस्बे के रामलीला रंगमंच पर इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेता एवं पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर ने गुरुवार को आलनपुर से बानसूर होते हुए नारायणपुर तक करीब 40 किलोमीटर की जनसंपर्क यात्रा का समापन नारायणपुर के रामलीला रंगमंच प्रांगण में हुआ। यहां पर उन्होंने कहा की मैं बानसूर विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से मुझे मैदान में उतारा जा रहा है। लेकिन मैं उत्तर प्रदेश से जब छोड़ूंगा जब मुझे बानसूर विधानसभा क्षेत्र की 36 कोम समर्थन देगी, नही मैं चुनाव नहीं लडूंगा। मुखिया गुर्जर इतना नासमझ नहीं है जो यूपी छोड़कर राजस्थान में चुनाव लडने आएगा। मुखिया गुर्जर ने सभा में ऐलान किया है कि मुझे दस दिन का समय चाहिए उसके बाद में अपना निर्णय आपको दे दूंगा मैं बानसूर से चुनाव लडना है या नही। आलनपुर से बानसूर नारायणपुर तक जनसंपर्क यात्रा के दौरान मुखिया गुर्जर का जगह जगह रोक कर फूल मालाओं से रोक कर स्वागत किया। बानसूर विधानसभा क्षेत्र से गुंडागर्दी चरम सीमा पर पहुंच गई है। कस्बे के हंसराज गुर्जर पुत्र मूलाराम गुर्जर मंडाला ढाणी ठेकला के साथ हुई लूट-पाट की घटना के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की सिघ्र मांग रखी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को सिघ्र गिरफ्तार किया जाए नही तो पुलिस का घेराव किया जाएगा। मौके पर पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात रहा ।इस मौके पर राजू ठेकला,रतीराम पूर्व उप प्रधान बानसूर, इन्द्राज कसाणा, राजवीर सिंह शेखावत, गंगाराम यादव, बद्रीप्रसाद पायला,मोनू शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।