अंबेडकर शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाई गई शहीद भगत सिंह की जन्म जयंती
मुंडावर (संजय बागड़ी) क्षेत्र के जाट बहरोड़ गांव में युवाओं द्वारा संचालित समाजसेवी संगठन अंबेडकर शिक्षण संस्थान में गुरुवार को भारत माता के सपूत अमर शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस दौरान मौजूद संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवा साथियों को मोटिवेट किया गया। कार्यक्रम के दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा,भगत सिंह तेरा नाम रहेगा,शहीद भगत सिंह अमर रहे आदि नारे बुलंद आवाज में लगाए गए जिससे वातावरण देशभक्तिमय बन गया। इस मौके पर पवन पोनी, सौरव कुमार,उत्तम कुमार,महेंद्र मास्टर,सचिन,सोनू सेठ,पवन शादीराम, कृष्णा अश्वनी, डॉ.मनीष,आकाश बादला,निहाल मास्टर,हेमंत गुरुजी,बिजेंद्र बिल्लू,हिमांशु जार्ज कुमार,ब्रजेश व्याख्याता आदि लोग मौजूद रहे।