खैरथल महाविद्यालय में हुई भाषण प्रतियोगिता:जिला स्तर पर रिंकी करेंगी महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व
खैरथल( हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण में कक्षावार भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वहीं दूसरे चरण में सभी कक्षाओं के चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने जानकारी दी कि राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत विद्यार्थियों में जागरूकता लाने और उनसे सुझाव प्राप्त करने के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में संचालित बी ए प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने भाषणों में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. विजय गुप्ता ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के कुल 8 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से बी ए प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान खुशी सोनी, द्वितीय स्थान मेघा, तृतीय स्थान रजनदीप कौर ने प्राप्त किया। बी ए द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान राहुल वर्मा ने प्राप्त किया। बी ए तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान रिंकी खातून, द्वितीय स्थान नोवेश कुमार, तृतीय स्थान कनिष्क ने प्राप्त किया। जबकि द्वितीय चरण में प्रथम स्थान रिंकी खातून ने प्राप्त किया। उन्होंने जानकारी दी कि 8 सितंबर को महाविद्यालय में जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता होगी जिसमें जिले के समस्त निजी और राजकीय महाविद्यालयों के प्रतिभागी भाग लेंगे। खैरथल महाविद्यालय की ओर से रिंकी खातून महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन संकाय सदस्य राजवीर मीना, सरस्वती मीणा तथा साक्षी जैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक कुमार ने किया तथा सहयोग विक्रम सिंह, सौम्या बारेठ, रमेश चंद, शिवराम मीणा, किस्तूरी देवी आदि ने प्रदान किया।