राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलूपुरा में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का समापन
तखतगढ़ ,पाली (बरकत खां)
भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलूपुरा में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का समापन किया गया है , जिसकी थीम “करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट” है
भारतीय रिजर्व बैंक से संचालित क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वावधान में आज सेन्टर मैनेजर मदन लाल मेघवाल के द्वारा आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलुपुरा में कक्षा नवमी से 12वीं तक के बच्चों को बचत और कंपाउंडिंग की शक्ति, छात्रों के लिए बैंकिंग आवश्यकताएं, डिजिटल और साइबर स्वच्छता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, मेल या संदेश में प्राप्त किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें , किसी भी अनजान एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड नही करें, फ्रॉड कॉल से सावधान रहें , साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें,बचत के बारे में विस्तार से जानकारी दी, व मदनलाल मेघवाल के सानिध्य में रैली का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों के द्वारा नारे लगाए जैसे रुपए की बचत करो, अनावश्यक खर्च बंद करो, फ्रॉड कॉल से सावधान रहें, किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी नही दे, समझदार बने सुरक्षित रहे इस मौके वाइस प्रिंसिपल भोजराज , गलबराम मीणा ,शारीरिक शिक्षक मदन सिंह देवड़ा, महावीर सिंह देवड़ा, रवि मीणा, नेमाराम मीणा, प्रताबराम, कमलेश देवासी,जयंत मिश्रा, सोनल मैडम, पुष्पा मैडम व समस्त स्टाफ मौजूद थे