वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं व कई भामाशाओ का हुआ सम्मान
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में वार्षिक उत्सव बुधवार को संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि रामकरण सैनी (एक्स उप निदेशक कृषि) रहे और बैतोर विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण बड़ीवाल, बगोरा विद्यालय के प्राचार्य सत्यप्रकाश सैनी व लोकतंत्र सेनानी गोरधन सिंह शेखावत रहे। आयोजित कार्यक्रम में वक्ता के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेंद्र कुमावत ने कहा की वार्षिकोत्सव विद्यालय के विकास एवम् परिणाम को सबके सामने प्रस्तुत करने का एक सुंदर पल तो है ही साथ ही भामाशाहों को उत्प्रेरक मानते हुए उनसे कुछ पाने का एक सुनहरा अवसर भी है।जहां कम है वहां हम की धारणा गर भामाशाहों में बनी रहेगी तो मेरा मानना है की फिर कहीं अभाव नजर नहीं आएगा क्योंकि भामाशाहों का सहयोग पाकर ही अधूरे पड़े काम पूरे होते देखे गए हैं। वार्षिक उत्सव पर पधारे अतिथियों वा भामाशाओ का साफा पहनाकर मोमेंटो प्रदान कर विद्यालय की ओर से सम्मान कीया गया और विद्यार्थियो ने नृत्य गायन की शानदार प्रस्तुतियां पेश की।इस दौरान सज्जन सिंह पूर्व प्राचार्य,एडवोकेट मोतीलाल सैनी, बीएसएनएल के राकेश गोठवाल,सरदार बुधसिंह,राजेंद्र मारवाल पार्षद, जगदीश प्रसाद कुमावत,सुशील कुमार सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।कार्यवाहक प्राचार्या प्रतिभा सैनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह शेखावत ने किया।