राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ की मीटिंग आयोजित:सामाजिक कुरीतियों को बंद करने का किया निर्णय

Dec 24, 2023 - 20:27
 0
राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ की  मीटिंग आयोजित:सामाजिक कुरीतियों को बंद करने का किया निर्णय


सीकर (सुमेर सिंह राव)

राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ सीकर की मीटिंग रविवार को  जिला अध्यक्ष श्रीमान वीरेंद्र मीणा की अध्यक्षता में होटल राज कनक बीकानेर बायपास रोड सीकर में आयोजित हुई। जिसमें महासचिव प्यारेलाल मीना, संरक्षक शीवलाल मीणा गुरारा, कानून मंत्री एडवोकेट राजेंद्र मीणा छाजना, कोषाध्यक्ष  महादेवाराम मीणा नागवा, जिला प्रचार मंत्री चंद्रशेखर मीणा सुजावास, गिरधारी लाल मीणा तहसील अध्यक्ष दातारामगढ़, भोलाराम मीणा तहसील अध्यक्ष धोद,  रामेश्वर लाल मीणा तहसील अध्यक्ष श्रीमाधोपुर, सागरमल मीणा तहसील अध्यक्ष नेछवा, एडवोकेट सुरेश मीणा तहसील अध्यक्ष सीकर, मूलचंद  मीणा उपाध्यक्ष खंडेला फतेहपुर में नीम का थाना तहसील प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न हुई ।

जिसमें समाज की विभिन्न समस्याओं के निराकरण दहेज प्रथा, मृत्यु भोज आदि कुरीतियों को बंद करने का निर्णय किया गया । साथ ही पिछले दिनों सीकर शहर के कारोबारी  सुरेंद्र मीणा ने बिना दहेज के लड़के की शादी की, मात्र ₹1, नारियल लेने पर समाज ने उनको सम्मानित किया तथा उनका बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। समाज के होनहार बच्चों जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में मुकाम हासिल किया है उनको भी सम्मानित किया गया जिनमें श्री काव्य मीणा पुत्र श्री रविंद्र मीणा को आईआईटी दिल्ली में अच्छी मेरिट से सिलेक्शन होने पर मोमेंट ओर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, साथ ही फतेहपुर के डॉक्टर अमित मीणा पुत्र श्री छगनलाल व उनकी पत्नी दिव्या बागड़ी पुत्री श्री सुंडाराम निवासी करणसर हाल निवासी मुरलीपुरा जयपुर के बीच काफी समय से चले आ रहे विवाद के निपटारे का भी प्रयास किया।
जिला प्रचार मंत्री चंद्रशेखर मीणा ने बताया कि समाज मे प्रॉपर्टी बटवारा पारिवारिक विवाद आपसी समन्वय हेतु एक कमेटी जिला व तहसील स्तरों पर बनाई जानी चाहिए । जिससे पूर्वजों की तरह है गणमान्य व्यक्ति ही आपसी विवादों का निपटारा करें ।जिससे समाज पुलिस कोर्ट कचहरी के चक्कर न पड़े और समय, धन की बर्बादी ना हो। समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए, जिससे वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................