जोधपुरा व बाघोली मे महिलाओं ने खाली मटके फोड़ कर जताया विरोध
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
जल संघर्ष समिति व किसान महासभा के संयुक्त तत्वावधान में 36 तक धरना प्रदर्शन व रथयात्रा के बाद,अब नुक्कड़ सभाओं, रात्रि किसान गोष्टीयो व चंग धमाल के माध्यम से ग्रामवासियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है, इस दौरान चौफुल्या चंवरा, जोधपुरा बागोली आदि कई कुम्भा राम लिफ्ट योजना व यमुना नहर योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं,। जोधपुरा बागोली में पेयजल की भयंकर क़िल्लत को देखते हुए महिलाओं ने रैली निकाल कर गुस्से में जबरदस्त मटके फोड़कर कर प्रदर्शन किया।
महासभा अध्यक्ष नथू राम ने बताया कि हमारा अभियान जारी रहेगा,केवल चुनावी अधिसूचना के कारण कुछ कार्यक्रम स्थगित किए हैं, धरना खत्म नहीं किया है।कल झुंझुनूं व नीमकाथाना में किसानों की बड़ी मीटिंग होगी।
संघर्ष समिति संयोजक के के सैनी ने ब्यान जारी कर कहा है कि पानी उदयपुरवाटी के लिए जन्म मरण का सवाल है,कुछ नेता इस पर भी राजनीति करके असली मुद्दे/समस्या से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं,समय आने पर जनता उन्हें मुंह तोड जबाब देगी। रथयात्रा की जगह अब गांव गांव नुक्कड़ सभाएं जारी रहेगी। उपस्थित किसानों ग्रामवासियों ने एक हाथ ऊपर कर विरोध प्रदर्शन कर समझौता लागू नहीं होने तक विरोध प्रदर्शन में सहयोग देने का पूरा भरोसा दिलाया है।
इस दौरान छोटू राम,कुरडा मणियार,भीवा राम,मेदा राम,मूला राम ककराना,मूला राम पौंख, सरदारा राम,मोहन लाल,मौहर सिंह, रामजी लाल, अशोक, जोधपुरा बागोली में दर्जेनो महिलाएं आदि कई दर्जन ग्राम वासी लोग उपस्थित रहे।