किशोरपुरा में आजादी के बाद पहली बार पहुंची रोड़वेज :स्वागत में उमड़ा गांव हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
निगम की बस आगमन के समाचार पर बिस्तर छोड़ अल सुबह ही पहुंच गए लोग मिठाइयां बांटी चालक परिचालक का गाजे बाजे के साथ किया अभिनंदन
गुढ़ा नीमकाथाना रोड पर निगम लगातार सुचारू करे बस सेवाएं दिल्ली के लिए बंद हुई रोडवेज पुनः शुरू करने की मांग उठाई
उदयपुरवाटी / चंवरा (सुमेर सिंह राव)
पिछले कई वर्षो से सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत मुख्यालय को यातायात सुविधा से जोड़ने के दावे के बाद भी किशोरपुरा गांव इस सुविधा से वंचित था। पर बुधवार का दिन गांव के लिए वरदान साबित हो गया। गांव में पहली बार रोड़वेज बस को देखकर ग्रामीणों की खुशी का कोई सुमार नही रहा। लोग रोड़वेज के सम्मान में भोर के समय में ही बिस्तर छोड़ कर बस स्टेंड पर जुट गए। बस के चालक और परिचालक का बकायदा गाजे बाजे के साथ सम्मान किया गया। प्रबुद्ध लोगों ने बस को हरी झंडी दिखाकर जयकारों के साथ रवाना किया।मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि विद्याधर नगर डीपो की यह बस रोज सुबह प्रातः किशोरपुरा बस स्टेंड से 5:30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी वापसी में जयपुर सिंधी कैंप बस स्टेंड से सांय 5:45 पर रवाना होगी जो चौमू,सामोद,अजीतगढ़ थोई,चला,गुहाला,ताल स्टेंड से होकर मावता,जहाज,खोह,गुड़ा,पौंख किशोरपुरा मोड़, चौफूल्या से मोरिंडा सड़क होकर किशोरपुरा गांव पहुंचेगी। गांव में रोड़वेज के पहुंचने पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमे चालक परिचालक के अलावा रोड़वेज सुविधा शुरू करवाने में सहयोग करने वाले उप मुख्यमंत्री के अनुभाग अधिकारी देवेंद्र सिंह के परिवार के समुद्र सिंह,श्रवण सिंह,शिवपाल सिंह इत्यादि का गुलाम हुसैन,सिराजूदीन,आस मोहम्मद,इंतजार अली, शाहरुखान की मण्डली के द्वारा बैंड बाजा बजवाकर फूल मालाओं से ग्रामीणों ने जोरदार सम्मान स्वागत सत्कार किया।
बस की खुशी में मिठाई वितरित की गई। चामुंडा माता मदिर के संत हरी दास तुरंत दास महाराज,प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा,सरपंच मोहन लाल,राजेश खटाणा किशोरपुरा,राजेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह,शंकर सिंह,दिलीप सिंह,नत्थू सिंह,जगदीश सिंह,युवा नेता जेपी खटाणा,अभिजीत सिंह,देवेन्द्र सिंह,बीरबल मास्टर,महेश सैनी खोकरयाली,इंस्पेक्टर जय सिंह शेखावत,बाबूलाल मेघवाल सहित कई वरिष्ठ जनों ने बस को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि यात्रियों को हमेशा रोड़वेज में ही सफर करना चाहिए इससे लाइफ इंश्योरेंस के साथ ही सेफ्टी भी बनी रहती है। उन्होंने रोड़वेज यात्रा में सरकार के द्वारा चलाए गए विशेष छूट अभियान की 42 योजनाओं के बारे में विस्तार से फॉक्स डाला। उन्होंने गुढ़ा से नीमकाथना रुट पर पर्याप्त परिवहन सेवा उपलब्ध करवाने और कोरोना में बंद हुई दिल्ली रोड़वेज को पुनः शुरू करने की मांग उठाई। इस अवसर पर लोकेंद्र सिंह,सुभाष मीणा,सजन जागिड़,यूथ नेता नेमीचंद जागिड़ नरेश कुमावत,कैलाश कुमावत, लीलाराम सैनी, महेश सैनी,राजू जांगिड़,रामू सैनी,जीतू सैनी,जीना सैनी,किशन सिंह,दीपेंद्र सिंह, कर्ण सिंह,राजूराम सैनी, बाबूलाल सैनी,किशन सैनी,नत्थू सैन,सत्यनारायण, बजरंग कुमावत,जोनी सिंह,नरपत सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।