साइबर ठगी के हुए शिकार: रॉय हेल्थ केयर सेंटर संचालन ने उठाया अनजान कॉल और खाते से साफ हो गए 12040 रुपये
गोलाकाबास (अलवर,राजस्थान/ रितीक शर्मा ) अलवर जिले में टहला तहसील के गांव गोलाकाबास कस्बे स्थित रॉय हेल्थ केयर सेंटर के संचालक गौरांग चंद्र रॉय जिनके साथ शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे किसी अनजान नंबर से कॉल आया कॉल पर बात करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से अपना परिचय देते हुए बताया की आपके बैंक खाते को अपडेट करने के लिए आपके पास छः अंकों वाला ओटीपी नंबर आएगा जिसको आप बताए इतनी बात पर गौरांग रॉय ने अपने सिम नंबर पर प्राप्त हुए छः अंकों वाला ओटीपी अनजान व्यक्ति को कॉल पर बताया गया। जिसके कुछ समय बाद गौरांग चंद्र रॉय के सिम नंबर पर पेमेंट निकासी का संदेश प्राप्त हुआ। इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में दो खाते खुले हुए थे जिसमें बचत खाते में से 2140 रुपए और आईपीपीबी खाते से 9900 रुपए की निकासी हुई।
जिसके बाद पत्रकार रितीक शर्मा को गौरांग चंद्र रॉय ने जानकारी देते हुए बताया की मेरे मोबाइल नंबर किसी अनजान व्यक्ति का कॉल आने पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का परिचय देते हुए मेरे से छः अंकों वाला ओटीपी मांगा गया जिसके कुछ समय बाद मेरे खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर पेमेंट निकासी का संदेश प्राप्त हुआ। इसी के चलते बताया की शनिवार सुबह करीब 9 बजे फिर से अनजान व्यक्ति ने कॉल करके बताया की आपके खाते में 2000 हजार रूपये जमा करवाने के बाद आपके खाते में कटौती पेमेंट वापस से आपके खाते में जमा हो जाएगा। गौरांग रॉय की रिर्पोट एवं अनजान व्यक्ति की कॉल रिकॉर्डिंग के अनुसार जिस मोबाइल नंबर से कॉल करके ओटीपी मांगा गया उस नंबर पर पत्रकार रितीक शर्मा ने कॉल करके ओटीपी और पेमेंट कटौती के मामले में जानकारी लेते हुए परिचय पूछा गया लेकिन अनजान व्यक्ति ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से अपना परिचय देते हुए कॉल को कट किया गया।
जिसके बाद गौरांग रॉय ने गोलाकाबास डाक घर में पहुंचकर साइबर फ्रॉड पेमेंट कटौती की जानकारी उपडाकपाल विशाल मीना को दी जिस पर विशाल मीना ने बताया की इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक अपने किसी खाता धारक से खाते के बारे में गोपनीयता या ओटीपी नहीं मांगी जाती है। जिसके बाद साइबर फ्रॉड की सूचना साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराई गई।
Files