गौतम बुद्ध जयन्ती के उपलक्ष्य मे गौतम बुद्ध की शोभायात्रा एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) कस्बा वैर में कोली समाज द्वारा गौतम बुद्ध जयंन्ती के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह एवं शोभायात्रा का किया आयोजन। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियो के द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर बुद्ध वंदना एवं बाबा मनोहरदास जी की वंदना की गई । इस अवसर पर सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर ने कहा कि बाबा मनोहरदास जी कि पुण्य भूमि वैर जिसे लधु काशी के नाम से भी जाना जाता है में आज गौतम बुद्ध जयन्ती मनाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है । गौतम बुद्ध को एशिया का प्रकाश स्तम्भ( ज्ञान एवं शांति) कहा गया है । इन्होने बौद्ध दर्शन दिया जो पूर्णतः मनोविज्ञान पर आधारित है । पाश्चात्य वैज्ञानिक जिस मनोविज्ञान पर किताबे लिख रहे है एवं अनुसंधान कर रहे हैं।विज्ञान का उल्लेख गौतम बुद्ध ईसा के 600 बर्ष पूर्व ही कर चुके । दुख के कारण व निवारण पर कई ग्रन्थ लिख चुके । बौद्ध धर्म आज विश्व के अनेको देशो मे माना जाता है । हम सब बुद्ध के मार्ग पर चले ," शांति आत्मा का वास्तविक स्वरूप है " यह सर्वप्रथम गौतम बुद्ध ने बताया । समाज की बुराईयो का त्याग , बच्चो की शिक्षा , महिला शिक्षा, पर जोर देना चहिए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्यारसाराम कोली पूर्व विधायक बयाना ने कहा समाज को एकजुट होने, आगे बढने की आवश्यकता है। समाज हर क्षेत्र मे आगे बडे यही हमारे प्रयास रहने चाहिए । नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु महावर ने समाज के सभी अतिथियो का स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम मे रामस्वरूप कोली पूर्व सांसद अशोक कोली सरपंच बाछरैन सरस्वती देवी पंचायत समिति सदस्य हथौडी , सुनील जाटव पूर्व चैयरमेन वैर , मुकेश सैनी पूर्व चेयरमैन वैर, , मोहनसिंह पार्षद सोहनलाल सैनी , मुकेश सैनी, नरेन्द्र कुमार , थानसिंह सैनी, कमलेश कोली , युवा मण्डल कोली समाज अध्यक्ष श्याम सिंह कोली रुपी कोली आदि सहित समाज के लोग उपस्थित थे ।