हमेशा लक्ष्य को लेकर आगे बढें सफलता जरूर मिलेगी- मेनका वरदानी
स्वामी ध्यानगिरी आश्रम खैरथल में किशनगढ़बास पुलिस सब इंस्पेक्टर मेनका वरदानी का हुआ भव्य स्वागत
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कहते हैं मंजिल को छूने का पक्का जज़्बा और इरादा हो तो कैसी भी मुश्किलें हो हर बंधन और मुश्किलों को पार कर मंजिल को पाया जा सकता है। ऐसा ही कुछ साबित कर दिखाया है सिंधी समाज की बेटी ने जिसने अपने समाज मे अपनी मेहनत से अपने कांधे पर एक नही दो- दो सितारे सजाए हैं। हम बात कर रहे है जयपुर जिले के बस्सी कस्बे की निवासी मेनका वरदानी जो पुलिस सब इंस्पेक्टर बनी मेनका जब सब इंस्पेक्टर बन कर पहली बार खैरथल पहुंची तो पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा के नेतृत्व में गोसेवक जे.बी. मंघाराम, गोपालदास पेशवानी,मुखी वासदेव दासवानी,मुखी अशोक महलवानी, मुखी टीकमदास मुरजानी,पार्षद जाजन मुलानी, घनश्याम भारती, नत्थूराम रामनानी,सेवक लालवानी, नामदेव रामानी सहित सिन्धी समाज के सैकड़ो महिलाओं पुरुषों ने सिंधी शहनाई के साथ नाचते,गाते जोरदार स्वागत किया। स्वामी गोपालगिरी महाराज की 18 वे बरसी उत्सव पर शुक्रवार रात्रि को स्वामी ध्यानगिरी आश्रम पहुचने पर आश्रम के संत स्वामी गोविंद गिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित सम्मान समारोह में मेनका वरदानी ने बताया कि कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, हमेशा लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े जरुर सफलता मिलेगी। इस दौरान आश्रम के स्वामी गोविंदगिरी महाराज, पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा, समाजसेवी लालचंद रोघा,विक्रम सोनी,रवि सोनी ने किशनगढ़बास थानाधिकारी मेनका वरदानी को साफा व शाल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर आगे और उन्नति करने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।कार्यक्रम में मेनका वरदानी ने भगवान दत्तात्रेय,गुरु मंगलगिरी महाराज, स्वामी ध्यान गिरी महाराज, स्वामी सहज गिरी महाराज, स्वामी गोपाल गिरी महाराज की प्रतिमा के दर्शन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल भूरानी,सोशल मीडिया ब्लागर प्रमोद केवलानी, पत्रकार कमलेश पमनानी,अर्जुनदास बाबानी,महेश आडतानी, मन्नू मंघवानी, तुलसीदास भूरानी,बाबूलाल गोरवानी, चंचल अछडानी,हीरू तखतानी, नारी नरवानी, वासदेव गुरुजी,राजू गनवानी,बोनी जायवानी, पीकू लालवानी,आकाश चेतवानी सहित सैकड़ो महिलाएं पुरुष मौजूद थे।