बाल भारती स्कूल नारायणपुर में 10वीं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया सम्मान
नारायणपुर (अलवर, राजस्थान/ भारत कुमार शर्मा) आज शनिवार को बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर मोहल्ला भगतपुरा के प्रांगण में सत्र 2022-23 कक्षा 10वीं ( हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम ) के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शाला निदेशक मुकेश चन्द यादव ने बताया कि विद्यालय की छात्रा राशिका वर्मा ने 95.67%, राहुल गुर्जर ने 95.50% अनील सैनी ने 93.67%, सपना प्रजापत ने 93.33%, निकिता ने 93.17%, हरीश कुमार सैनी 90.33% अंक प्राप्त किया। शाला प्रधानाचार्य महीपाल यादव ने समस्त प्रतिभावान विद्यार्थियों को माला व साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिवक्ता अर्जुन लाल वर्मा ने बच्चों को निरन्तर मेहनत व लगन से पढने का संदेश दिया। इस मौके पर ग्रामीण यादराम गुर्जर, कमलेश प्रजापत, जीतराम जाट, जयराम यादव, मुकेश सैनी आदि के द्वारा भी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया तथा प्रधानाचार्य महीपाल यादव, निदेशक मुकेश चन्द यादव व उपस्थित स्टाफगण दिनेश यादव, सुनील कुमार शर्मा, लखन सिंह, मनीष कुमार, मदन लाल यादव, सुधीर प्रताप सिंह, उमेश शर्मा, सुरेन्द्र योगी, नीलम शर्मा आदि का ग्रामीणों द्वारा माला व साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।