जीत की कामना के साथ 29वी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेनी वाली थांग ता मार्शल आर्ट्स टीम को किया रवाना
अलवर (भारत कुमार शर्मा) जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में 3 से 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाली 29वीं राष्ट्रीय स्तर की थांग ता खेल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम में अलवर के 10 खिलाड़ी भी भाग लेंगे राजस्थान थांग ता संघ के अध्यक्ष डॉ पंकज गुप्ता ने बताया राजस्थान थांग ता टीम टीम कोच महागुरू सोमवीर सिंह तंवर के नेतृत्व में भाग लेगी विभिन्न भाग वर्ग के 28 खिलाड़ियों के साथ राजस्थान टीम अपने पूरे दमखम के साथ श्रीनगर में उतरेगी ये सभी खिलाड़ी थांग ता खेल कि दोनों स्टाइल फुनामा अमा व फुनामा अनिशुमा में खेलेंगे, कोच सोमवीर सिंह तँवर ने बताया कि तलवार और ढाल से खेलने की स्टाइल को फुनामा अमा व तलवार और किक से खेलने की स्टाइल को फुनामा अनिशुबा कहते हैं, इस प्रतियोगिता से ही खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया खेलो में किया जाएगा, अलवर थांग ता के अध्यक्ष अस्वनी जावली ने पूरी टीम को पूरे जोश के साथ खेलकरअंतिम चरण तक जीत हासिल करने को प्रेरित किया, राजस्थान टीम में अलवर से रेफरी में निधि शर्मा व पवन कुमार का भी चयन किया गया है रा