घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर को चुराने वाली गैंग महज 24 घण्टे में गिरफ्तार

पांच सदस्यों की टीम ने महज 24 घण्टे में किया ट्रेक्टर चौरी का राजफाश

Jun 24, 2022 - 00:38
 0
घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर को चुराने वाली गैंग महज 24 घण्टे में गिरफ्तार

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) बागोर थाना क्षेत्र के करेड़ा चौराहे पर घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर को कुछ अज्ञात लोग बीती रात को चुरा ले गए । इस मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर बागोर पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत प्रसंज्ञान लेते हुए थाने से पांच सदस्यों की टीम ने अपनी  कार्रवाई को अंजाम दिया तो महज 24 घण्टे में ही ट्रेक्टर चौरी के आरोपी पकड़े गए जिन्हें न्यायालय में पेश कर पिसी रिमांड पर लाकर ट्रेक्टर बरामदगी के लिए पूछताछ की जाएगी। 
बागोर थानाधिकारी अयुब खाँ ने बताया कि कस्बा निवासी प्रार्थी किशन लाल पिता मुखमल सांसी उम्र 25 वर्ष ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि हमेसा की तरह 21 तारीख मंगलवार की साम को वह उसका ट्रेक्टर घर के बाहर खड़ा करके सो गया था। जब उसका भाई देर रात लघुशंका करने उठा तो ट्रेक्टर घर के बाहर नहीं दिखा । जिस पर तुरंत उसी रात बागोर पुलिस थाने पर अज्ञात लोगों द्वारा ट्रेक्टर चौरी करने का प्रकरण दर्ज कराकर कुछ लोगों पर शंका जताते हुए उनके बारे में पुलिस को अवगत कराया था। 
इधर पुलिस ने प्रार्थी किशन लाल की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर नम्बर आर जे 06 आर 6581 स्वराज 735 की चौरी का प्रकरण दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी जिस पर उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश के आधार पर थाने से सहायक पुलिस निरीक्षक अयुब खाँ के नेतृत्व में पांच सदस्यों की एक टीम गठित की गई। जिसमें कमलेश कुमार सहायक उपनिरीक्षक, नरपत सिंह हेडकांस्टेबल, रविकांत कांस्टेबल व विनोद कुमार कांस्टेबल सामिल हैं।
 इस टीम ने तकनीति सहायता के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले तो साइबर सेल के जरिये भी जानकारी जुटाई। ऐसे में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में मुकेश पिता भैरू लाल रैगर उम्र 22 वर्ष निवासी देवधड़ी भादू, थाना माण्डल, भेरू लाल पिता लादू लाल प्रजापत उम्र 19 वर्ष व शिव लाल पिता गोपी लाल प्रजापत उम्र 25 वर्ष निवासी समेलिया थाना माण्डल एवं गोविंद पिता भैरु लाल शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी आमली थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाड़ा को महज 24 घण्टे में गिरफ्तार कर ट्रेक्टर चौरी का राजफाश करते हुए पुलिस इन चारों आरोपियों को पकड़ कर थाने लाई। थानाधिकारी खाँ ने बताया कि चौरी गए ट्रेक्टर की आरोपियों से बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही हैं । इसी पूछताछ को लेकर इन सभी आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर पिसी रिमांड लिया जाएगा। पुलिस का मानना हैं कि पकड़ी गई ट्रेक्टर चौरी की इस गैंग से पूछताछ करने पर अन्य कई मामलों में भी सफलता मिल सकेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है