सीओ के निर्देश पर मौका देखने पहुंचे अधिकारी: निर्माण कार्य मिला चालू
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बीते दो दिन पूर्व नवसृजित नगर पालिका बर्डोद के पंच (पार्षदों) द्वारा जिला कलेक्टर अलवर, और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सरपंच, सचिव, सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मिलिभगत कर जिला परिषद द्वारा जारी बैंक खातों पर रोक के सख्त निर्देशों के बाद दस्तावेजों में विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्य दिखाकर निकलवाए गए लाखों रुपए और धरातल पर विकास कार्य जीरो की लिखित शिकायत देने के बाद गुरुवार दोपहर को जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशों पर मौका रिपोर्ट देखने के लिए बीरबल मीणा, सहायक विकास अधिकारी बहरोड़,और सुभाष चन्द्र सहायक विकास अधिकारी बहरोड़ नवसृजित नगर पालिका बर्डोद पहुंचे।
जांच अधिकारियों ने रेवाडी रोड से रामेश्वर पीटीआई के घर तक बनने वाली सीसी सडक मय नाली निर्माण का मौका देखा। मौके पर सीसी सडक का निर्माण कार्य चालु मिला। जांच अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य नहीं करने की बात के बाद भी निर्माण कार्य करने वाले लोग नहीं माने। और निर्माण कार्य जारी रखा। जिसकी मौका रिपोर्ट जांच अधिकारियों ने बहरोड़ विकास अधिकारी को दी।
सुभाष चन्द्र (जांच अधिकारी) का कहना है कि- मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशों की अनुपालना में मौका रिपोर्ट देखने के दौरान मौके पर निर्माण कार्य चालु मिला। हमने निर्माण कार्य नहीं करने के लिए पाबंद किया। लेकिन निर्माण कार्य करने वाले लोगो ने निर्माण कार्य जारी रखा। जिसकी रिपोर्ट हमने बहरोड़ विकास अधिकारी को भेज दी है।