सड़क के गड्ढे नहीं भरे जाने से जोखिम बनी यात्रा,अधिकारियों को नहीं है किसी की परवाह
मुंडावर (देवराज मीणा )
मुण्डावर उपखंड मुख्यालय मुण्डावर से जिला मुख्यालय खैरथल तिजारा व ततारपुर चौराहा/अलवर सड़क मार्ग को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पर गांव पेहल के पास पिछले करीब दो महीनों से सड़क का एक किनारा कट जाने से करीब तीन से चार फिट के गड्ढे हो गये है। साथ ही रोड पर पड़े पत्थरों के कारण रात में दुर्घटनाएं होने की संभावना रहती है।जिससें वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।लेकिन बावजूद इसके पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर किसी हादसे का इंतजार कर रहे है।ग्राम पंचायत पेहल के उपसरपंच संजय जाटव ने बताया की सड़क मार्ग पर गढ्ढे होने से आवाजाही खतरे से खाली नहीं हैं।सड़क का किनारा कटने से यहां तीन चार फिट के गढ्ढे हो गये है।रात के समय दिखाई नही देने से यह दुर्घटना का कारण बनते हैं।आवाजाही खतरे से खाली नहीं है लेकिन फिर भी उपखंड प्रशासन व संबंधित अधिकारी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।जबकी कई बार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़क के गढ्ढों बारे में बता चुके है।जिससे प्रशासन के उदासीनता रवैये से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।