राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राज्य महिला नीति के संयुक्त तत्वाधान में हुआ रोड सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन
खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में आज बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना व राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 के सयुंक्त तत्वाधान में होंडा कंपनी की ओर से महाविद्यालय छात्राएं हेतु रोड सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षण कर्ता होंडा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से जतिन थे। मुख्य प्रशिक्षण कर्ता ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न स्लाइडो का उपयोग करते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न निर्देशों एवं नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक सरल व स्पष्ट भाषा में छात्राओ को जानकारी प्रदान की। उन्होंने दुपहिया वाहन हेतु हेलमेट पहनने व कार ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट को सही तरीके से लगाने,यातायात से संबंधित विभिन्न प्रतीकों का उपयोग एवं ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता, ड्राइविंग करते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बिंदु, कार में आग पर अपनाई जाने वाली सावधानियां, फर्स्ट एड बॉक्स, सीपीआर, सड़क दुर्घटना में आपातकालीन नंबर, वाहन का सही समय पर बीमा,देश में हर वर्ष बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों एवं उनमें कमी लाने के प्रयास आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।एनएसएस प्रभारी प्रो मनोज चोपड़ा ने बताया कि यह कार्यक्रम होंडा कंपनी की ओर से छात्राओं को सड़क से होने वाली दुर्घटना के प्रति जागरूक करने हेतु पूर्णतया निशुल्क आयोजित किया गया था। इस अवसर पर राज्य महिला नीति के कार्यक्रम सयोंजक डॉ उमा शर्मा ने होंडा कंपनी की तरफ से समय-समय पर बढ़ती सड़क दुर्घटना को कम करने उनसे बचने के प्रति जागरूकता फैलाने संबंधी इन कार्यक्रमों की सराहना की व छात्राओं को उत्साह पूर्व कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही। प्राचार्य डॉ सुधा सुखवाल श्रृंगी ने समस्त छात्राओं को ड्राइविंग करते समय पूर्ण सावधानी रखने व यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर डॉ राजकुमार गोयल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।