नवरात्र के शुभ अवसर पर अपनी पाठशाला के अंतर्गत 10 बच्चों का ओलंपियाड में किया रजिस्ट्रेशन
युवा जागृति संस्थान बानसूर द्वारा नवरात्र के शुभ अवसर में अपनी पाठशाला के अंतर्गत 10 बच्चों का ओलंपियाड में रजिस्ट्रेशन किया गया है ये बच्चे अपनी पाठशाला में स्थापित कंप्यूटर लैब के माध्यम से नियमित रूप से 9 दिन तक अपना ऑनलाइन अभ्यास कर पाएंगे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को ओलंपियाड जैसे प्लेटफार्म पर पंजीयन करने में अपनी पाठशाला की कंप्यूटर लैब मददगार साबित हो रही है इसके अंतर्गत बच्चों को अपनी स्किल डेवलपमेंट का अवसर मिल रहा है मास्टर ट्रेनर द्वारा बच्चों को विज्ञान ,गणित अंग्रेजी, जीके, कंप्यूटर, सामाजिक अध्ययन ड्राइंग और निबंध जैसे अलग-अलग विषयों में अपनी रुचि के अनुसार अपनी स्किल डेवलपमेंट करने का अवसर मिलेगा ओलंपियाड जैसी परीक्षाएं देने से विद्यार्थियों में अपने ज्ञान के स्तर का तर्कशक्ति की क्षमता व तार्किक सोच को उजागर करने का अवसर मिलता है ओलंपियाड जैसी परीक्षाओं में विद्यार्थियों को मिलने वाले पुरस्कारों और सर्टिफिकेट की खास मान्यता होती है।