कोविडं 19 को लेकर जन सेवा करने पर किया सेवा यौद्धा सम्मान से सम्मानित
कोविडं 19 को लेकर जन सेवा करने पर राम भरोस मीणा को मिलें सेवा यौद्धा सम्मान
थानागाजी,(अलवर)
कोविडं 19 को लेकर अलवर जिले के थानागाजी,नारायणपुर, प्रतापगढ़ व जयपुर जिले के विराटनगर नगरपालिका क्षैत्र तथा आसपास के दो सो से अधिक गांवों व ढाणियों में लोकडाउन के पालन करने, होम स्टे व मास्क का प्रयोग करनें के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर किए विशेष कार्य के तहत एल पी एस विकास संस्थान के प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा को विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है,
मीणा को वर्तमान समय तक आसाम बुक आंफ रिकार्ड, कोसमोस वर्ल्ड रिकॉर्ड, गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल, धरौहर बचाओ समिति राजस्थान द्वारा सेवा योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया है।
कोरोनावायरस के खिलाफ जन जन को जागरूक करने के साथ ही अपने विशेष प्रयासों के बाद पन्द्रह हजार मास्क वितरण करने के साथ साथ लगभग साठ हजार लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों व आस पास के कस्बों में घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया हैं
मीणा ने बताया की दो हजार पांच सौ मास्क नगरपालिका विराटनगर के अधिशाषी अधिकारी अरुण कुमार शर्मा, दो हजार मास्क भामाशाह लीलाराम मीणा के सहयोग से व दस हजार पांच सौ मास्क संस्थान द्वारा अपने स्तर से क्षैत्र में वितरण किए गए हैं, मास्क बनानें में एन यू एल एम् योजना के तहत नगरपालिका विराटनगर में संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का विशेष सहयोग रहा है, मीणा यह सेवा व जन जागरुकता का कार्य कोरोनावायरस जब तक क्षैत्र से खत्म नहीं हो जाएगा तब तक करते रहेंगे।
रामभरोस मीना की रिपोर्ट