धौंकल नगर में मुख्य मार्ग बना दरिया,ग्रामीण परेशान,मक्खी-मच्छरों ने किया जीना मुहाल
मुख्य मार्ग पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते काफी अरसे से गंदा पानी भरा हुआ है।जिससे स्थानीय वाशिंदों का जीना दूभर हो रहा है।गंदा पानी भरा रहने से मक्खी-मच्छर पैदा हो रहे हैं,जिससे बिमारियों का डर सताने लगा है
मुण्डावर उपखण्ड के गांव धौंकलनगर में बाबा धौंकलनाथ आश्रम को जाने वाले मुख्य रास्ते पर पानी निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर पानी भरा रहता है, जिससे लोगों का आवागमन में परेशानी हो रही है।ग्रामीण भीम सिंह,रविंद्र सिंह चौहान, पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि मुख्य मार्ग पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते काफी अरसे से गंदा पानी भरा हुआ है।जिससे स्थानीय वाशिंदों का जीना दूभर हो रहा है।
गंदा पानी भरा रहने से मक्खी-मच्छर पैदा हो रहे हैं,जिससे बिमारियों का डर सताने लगा है।ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की कि समय रहते गंदे पानी से निजात नहीं मिली तो बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियां गंभीर रूप से आमजन पर हावी हो सकती हैं।गौरतलब है कि यह रास्ता आमजन की आस्था के केन्द्र बाबा धौंकलनाथ आश्रम तथा सीनियर सैकेंडरी स्कूल को जाता है।वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन होने से स्कूल बंद है।लॉक डाउन के लम्बे अंतराल के बाद स्कूल खुलने पर बच्चे स्कूल कैसे पहुंचेंगे,इसकी चिंता अब ग्रामीणों को सताने लगी है।वहीं स्थानीय लोक आस्था का केन्द्र बाबा धौंकलनाथ मंदिर तक जाने में श्रद्धालुओं को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी।ग्रामीणों के अनुसार मुख्य मार्ग पर गंदा पानी जमा होने की सूचना सरपंच एवं पंचायत समेत उच्चाधिकारियों को देने के बावजूद आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।
संवाददाता श्याम की रिपार्ट