विद्युत सतर्कता दल ने 19 स्थानों पर अनियमितता पाए जाने पर लगाया 4 लाख 30 हजार रूपए का जुर्माना

May 21, 2020 - 00:09
 0
विद्युत सतर्कता दल ने 19 स्थानों पर अनियमितता पाए जाने पर लगाया 4 लाख 30 हजार रूपए का जुर्माना

डीग -20 मई विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता भरतपुर के निर्देशानुसार बुधवार को विद्युत सतर्कता दल की पांच टीमों ने विद्युत थाना डीग के सहयोग से डीग उप खंड में 19 स्थानों पर सतर्कता जांच करते हुए अनियमितता पाए जाने पर 4 लाख 30 हजार रूपए का जुर्माना किया है। सहायक अभियंता डीग अनुराग शर्मा के अनुसार सतर्कता दल में अधिशासी अभियंता हरकिशन मीणा ,सहायक अभियंता बयाना सतर्कता ओम निवास, सहायक अभियंता सतर्कता डीग बच्चू सिंह शर्मा और  सहायक अभियंता अनुराग शर्मा, कनिष्ठ अभियंता कृष्ण वीर सिंह और अमित भारद्वाज एवं फीडर इंचार्ज द्वारा डीग कस्बे में विभिन्न स्थानों के अलावा गांव उमरा और अऊ में सतर्कता जांच की गई।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow