भरतपुर चौबुर्जा मोरी चारबाग व्यापार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर पुष्प गुच्छ व पटका पहनाकर किया सम्मान
भरतपुर ..,.भरतपुर चौबुर्जा मोरी चारबाग व्यापार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम आयुक्त भावना शर्मा से मुलाकात कर पुष्प गुच्छ व पटका पहनाकर सम्मान किया और शहर में चलाए जा रहे सफाई अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की, प्रतिनिधि मंडल में चौबुर्जा मोरी चारबाग व्यापार संघ के अध्यक्ष बंटू भाई,भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ के ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा,फोटोग्राफर संघ के जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा,प्रदीप फैंसी स्टोर के राजेश, मोबाइल संघ के राजेश गुप्ता, पार्षद चंदा पंडा मौजूद थे, प्रतिनिधि मंडल ने निगम आयुक्त से निवदेन करते हुए कहा कि, सफ़ाई के लिए व्यापारियो को प्रेरित और प्रोत्साहित करने व गंदगी फैलाने वालों के चालान काटने की व्यवस्था निरन्तर जारी रहनी चाहिए, परन्तु सिर्फ चालान काटना उद्देश्य नहीं रहना चहिए, सफ़ाई के लिए निगम को भी अधिक चुस्त रहने की आव्यशक्ता हैं, गंदगी के लिए सफ़ाई कर्मचारी व सुपरवाइजर व अन्य अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करनी चाहिए, शहर की सफ़ाई,निगम और आम नागरिक दोनों के ही सहयोग व अथक प्रयास से सम्भव है,
आयुक्त ने बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण पर भी चर्चा की, इस पर वहां मौजूद भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ के ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा द्वारा बताया गया कि व्यापार महासंघ कभी भी बाजारों में हो रहे अतिक्रमणों का समर्थन नहीं करता है, परन्तु अतिक्रमण के नाम पर किसी व्यापारी को नाजायज परेशान किए जाने का विरोधी करता है, इस पर आयुक्त महोदया द्वारा बजार में फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ़ चालान काटे जाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए कहा की शीघ्र ही फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ़ चालान की कार्यवाही शुरू की जाएगी,महासंघ के पाधिकारियो द्वारा शहर में नए शौचालयो के निर्माण, व वर्तमान मे बने हुए शौचालयो की और अधिक साफ सफाई की व्यवस्थाओं पर जोर दिया, इस पर आयुक्त महोदया द्वारा संबंधित अधिकारीयों को तुरन्त निर्देशित किया गया, और सभी शहर वासियों व व्यापारियो से अपने भरतपुर को अधिक साफ वा सुन्दर बनाने की अपील की गई!