उपसेवाकेंद्र वैर मे मनाया गया प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 54 वॉ पुण्य स्मृति दिवस
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 54 वां पुण्य स्मृति दिवस उपसेवा केंद्र वैर में मनाया गया।स्मृति दिवस के कार्यक्रम के उपलक्ष्य मे सुबह 6 बजे से ही सभी ईश्वरीय स्मृति में रहे, साथ में सभी को ईश्वरीय महावाक्य सुनाए गए,
ब्रह्मा बाबा के स्मृति दिवस पर ब्रा.कु. संस्कृति बहन ने कहा कि ब्रह्मा बाबा ने अपने जीवन में नाम-मान-शान का त्याग कैसे करना चाहिए यह प्रैक्टिकल करके दिखाया, ब्रह्मा बाबा ने निराकारी, निर्विकारी, निरहंकारी उक्त महावाक्य अपने अंतिम जीवन यात्रा के दिवस 18जनवरी 1969 को उच्चारित किए जो आज भी हम ब्रह्मावत्सो के लिए प्रेरक का महान कार्य करते है। और कहा कि ब्रह्मा बाबा ने अपनी संपूर्ण जीवन यात्रा में एक परमात्मा को ही अपना साथी बनाया, जिसके आधार से बाबा ने समस्त संसार के सम्मुख श्रेष्ठ जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त किया।
अन्य सभी भाई- बहनों ने भी ब्रह्मा बाबा की विशेषताओं का चिंतन किया, वर्णन किया तथा अपने जीवन मे धारण करने का संकल्प लिया तथा सभी ने मिलकर ब्रह्मा बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पण किए। इस कार्यक्रम के दौरान ब्रा. कु. अनिल भाई, धीरज भाई, भानु भाई, ब्रा. कु. रिया बहन, आशा बहन, कमलेश बहन, नीलम बहन, और अन्य भाई - बहने भी उपस्थित रहे तथा अंत मे सभी को ईश्वरीय प्रसाद तथा ईश्वरीय वरदान भी भेट किया गया।