कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के आश्वासन पर व्यापारियों का धरना प्रदर्शन 3 दिन के लिए स्थगित
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर कस्बा स्थित गुरुवार की देर रात मेडिकल स्टोर की दुकान को अज्ञात 3 बदमाशों के द्वारा हथियारों के बल पर लूटने के प्रयास को लेकर कस्बे के व्यापारियों के द्वारा बाजार में शुक्रवार से धरना प्रदर्शन एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के विरोध में रैली निकालकर रोष प्रकट किया है। जिसको लेकर दूसरे दिन शनिवार वैर विधानसभा के विधायक एवं राजस्थान सरकार में पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने व्यापारियों को आशवस्त किया, मंत्री भजन लाल जाटव ने व्यापारियों को स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा 3 दिन के अंदर मेडिकल स्टोर की दुकान के लूटने के प्रयास करने वाले बदमाशों को पकड़ने व साथ ही व्यापारियों के साथ न्याय दिलाने का भरकस प्रयास करने का आश्वासन दिया। आश्वासन पर व्यापारियों ने अपनी तमाम मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव को ज्ञापन के रूप में अवगत कराया व्यापारियों ने कहा कि कस्बे में नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं जिससे बाजार में असामाजिक तत्वों के द्वारा अपराध करने पर लगाम लग सके। कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने अपने उद्बोधन में इशारे इशारे में कहा जल्द ही वैर मे विकास का विस्फोट होने वाला है ।