धारदार हथियार से नंदी घायल की आंशका,माहौल खराब करने का असफल प्रयास
पहाड़ी,भरतपुर(भगवानदास)
पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार अलसुबह धीमरी सडक़ मार्ग पर घायल अवस्था मे नंदी मिलने की सूचना ने मचाया हडकंप बचाव में गौभक्तओं के पहुचने का सिलसिला शुरू हो गया सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुची।चिकित्सक बुलाकर सांड (नंदी) का इलाज करा गया है। जिसकी गौभक्तो की ओर से अज्ञात समाजकंटक के खिलाफ रिर्पोट दर्ज करा दी गई है
गौसेवक कुलदीप बैसला ने बताया हैकी सूचना मिली की धीमरी सडक़ मार्ग पर एक घायल अवस्था में नंदी भागा फिर रहा है। मोके पर पहुचकर उसका पीछा किया तो नंदी काफी भयभीत था। आशंका जाहिर की है की किसी अज्ञात संमाजकंटको द्वारा उस पर धारदार हथियार से उसकी पीठ व पैरो मे चोट मारकर घायल किया गया है।जिसके काफी मात्रा मे खून बह रहा था। ऐसी घटना को अंजाम देने के पीछे क्षेत्र का महोैल खराब करने की मंशा नजर आती है। सूचना पर पहाडी थाने के एसआई पृथ्वीसिंह मंय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुचे। पशु चिकित्सक टीम को बुलाकर उसे पकडकर उसका उपचार कराया गया है। घटना की रिर्पोट पुलिस सोप दी गई है।गौरतलव की क्षेत्र मे नंदी की गोली मारकर हत्या व घायल करने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पूर्व मे बोडोली के जंगल सहितअन्य स्थानो पर नंदी की घटनाऐ समाने आती रही है।