मिलने के बहाने अमरूका पहाडी मार्ग पर दोस्तो को बुलाया: साढे चार लाख लूट कर फरार
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान) मेंवात के मित्रो ने अमेठी के दो दोस्तो को मंगलवार को मिलने के बहाने बुलाया, जिनसे साढे चार लाख रूपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गए है। सूचना मिलते ही पुलिस की सजगता से बदमाशो की बाइक को कब्जे मे ले लिया है।पुलिस ने सीसी टीबी केमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशो को चिन्हित कर उनके ठिकानो पर दबिश देने मे जुटी हुई हेै। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हो सका है।
जानकारी के अनुसार अमेठी निवासी बृजभान पुत्र तेजपाल ठाकुर, दिनेश सिह ठाकुर पुत्र शमशेर ठाकुर दिल्ली से शिफ्ट डिजायर किराऐ की कार में मेवात इलाके मे जमीन का सोदा करने आऐ थे।तिलकपुरी गांव के राहुल नाम के व्यक्ति (मित्र ) ने मिलने के लिए गांव मे आने का निमंत्रण दे दिया। बृजभान ठाकुर अपने मित्र के साथ दिल्ली से फिरोजपुर झिरका, पहाड़ी अमरूका कामां पहुचे। मित्रो ने मिलने के लिए वापस तिलकपुरी बुलाया।
अमरूका व तिलकपुरी के बीच में प्राइवेट उत्कर्ष विधालय के समीप तीन जने पल्सर बाइक मिले। बदमाशो दो जनो ने उनसे बात चीत करने व आवभगत करने जुट गए। तीसर बदमाश कार के पास खडा रहा मौका मिलते चार लाख पंचास लाख रूपये से भरा बैग छीन कर तीनो भाग जाने मे सफल हो गए।सूचना पर कैथवाडा पुलिस सक्रिय हो गई। अमरूका मे लगे सीसी टीबी केमरो को खंगालन शुरू कर दिया फुटेज के आधार पर पुलिस ने पल्सर बाइक को कब्जे मे ले लिया है तिलकपुरी गांव के तीनो बदमाशो घरो पर दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
रामनरेश मीणा (थाना प्रभारी केथवाडा) का कहना है कि:- अमेठी से दो जने जमीन का सौदा करने आऐ थे।तिलकपुरी मे किसी मित्र ने मिलने के बहाने से कामा से वापस बुलाया उसके बाद उत्कर्ष स्कूल के पास वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक को कब्जे मे ले लिया गया। बदमाशो को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।