पहाड़ी थाना क्षेत्र के नांगल धोलेट के जंगल में मृत मिले सात गौवंश
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान) पहाडी थाना क्षेत्र के गांव नांगल धोलेट मे जंगल मेंं कई दिनो से जमीन दबा पडा गोंवश की सूचना पर क्षेत्र मे हडकंप मच गया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर जमीन मे दबे आठ-सात गौवंश की पुष्ठि की है।
जानकारी के अनुसार मेवात के थानो में गौवंध का कारोबार बडे स्तर पर किया जा रहा है।
नागल धेालेट आदि गांवो मे होकर गौकसी का धंधा बडे स्तर जारी है। बताया जा रहा हे की गौतस्कर मृत गौवंश को नागल धोलेट के गढढे वाले रास्ते में पटकर छोड गए जिनको करीब दस दिन पुराने बताऐ जा रहे है। जिनमे बदबू आने आने पर मुखबिर खास ने सूचना दी उसके बाद पहाडी पुलिस मोके पहुची। मृत गोवंश की सख्या करीब सात बताई गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर थी।
जंसवत सिह (एएसआई थाना पहाडी) का कहना है कि:- सात गांय नागल से सिरसबास हरियाणा को जानेवाले नलो में व झुण्डो के बीच मे करीब सात गौवंश मृत अवस्था मे पाया गया हेै जो केई दिन पुराना है चिकित्सक के पोस्टमा र्टम के बाद सही पता चल सकेगा।।