कौन है जिम्मेदार? आमजन सहित पुलिस की भी जान के बने दुश्मन लावारिस गौवंश
भरतपुर (राजस्थान, कौशलेंद्र दत्तात्रेय) बयाना क्षेत्र में विभिन्न सडकों पर झुंडों के रूप में घूमने वाले लावारिस गौवंश अब आमजन सहित पुलिस की भी जान के दुश्मन बने है। किन्तु इन लावारिस गौवंशों की रोकथाम व उन्हें पकडने के लिए ना तो अभी तक बयाना के इन सडक मार्गों पर टोल वसूली करने वाले टोल ठेकेदारों ने और ना ही सबंधित विभागों के अधिकारीयों ने और ना ही गौमाता के नाम पर मोटा चंदा एकत्रित करने वाले और ना ही गौमाता के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों ने कोई सुध ली है।
इन लावारिस गौवंशों के हमलों से बयाना क्षेत्र में अब तक कई लोगों की जानें भी जा चुकी है। बीते कुछ दिनों में यह लावारिस गौवंश बयाना पुलिस कोतवाली के दो पुलिस अनुसंधान अधिकारीयों को अपना निशाना बनाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर चुके है। जिन्हें बयाना में गहन उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर या फिर सीधे जयपुर रैफर करना पडा। बीती रात्रि को पुलिस अनुसंधान अधिकारी ओमप्रकाश यादव पर भी लावारिस गौवंशों के झुंड ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे पहले हैडकांस्टेबल सुरेशचंद मीणा व रूदावल के थाना प्रभारी व प्रेमसिंह भास्कर को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।