कस्बे में जगह जगह लगे कूडे करकट के ढेर : प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) कस्बा नगर पालिका वैर इलाके में दीपावली के अवसर पर साफ सफाई नही किए जाने के कारण जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।
जिसके कारण कस्वा वासी गंदगी के ढेरो के बीच अपनी दीपावली मनाने को मजबूर हो रहे है यह सब वैर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी और नगर पालिका के चेयरमैन की अनदेखी के कारण हो रहा है दीपावली के अवसर पर सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई और रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा जबकि वैर नगर पालिका में गंदगी को नही हटाया गया है नगर पालिका इलाके में गंदगी के ढेर पड़े होने से आस पास का वातावरण दूषित हो रहा है दीपावली के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
नगर पालिका के प्रति कस्वावासी नाराजगी जाहिर कर रहे है आपको बता दें कि ऐतिहासिक धरोहर कस्वा में प्रताप दुर्ग के आस पास भी गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं। कस्वा का यह आम रास्ता है बहार से आने जाने वाले इसी मार्ग से आते-जाते हैं। पास में ही श्रीश्री1008श्री बाबा मनोहरदास जी महाराज का प्रसिद्ध मंदिर है बाहर से आने वाले लोग प्रताप दुर्ग, श्रीश्री 1008 श्री बाबा मनोहरदास जी महाराज के मन्दिर पर आते जाते है। ऐसे गन्दगी के ढेर कस्वे में लगे हुए हैं।