लायंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर मिठाई बांट बिखेरी मुस्कान
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) लायंस क्लब महवा सिटी के सदस्य, महवा पुलिस उपअधीक्षक बृजेश कुमार, महवा थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी, सलेमपुर थानाधिकारी बाबू लाल मीणा , महवा प्रेस क्लब अध्यक्ष अवधेश अवस्थी ने रविवार को दीपावली के अवसर पर महवा शहर में रह रहे गाड़िया लुहार साठिया घुमंतु जाति के बच्चों के साथ दीवाली मनाने का कार्यक्रम आयोजन किया ।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 बच्चे जो पहले शिक्षा से वंचित रहते हुए कूड़ा करकट इकट्ठा करने के साथ भीख मांगने का कार्य करते थे ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के साथ समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा था वर्तमान में शंखनाद फाउंडेशन के तत्वाधान में गौरी शंकर शर्मा अध्यापक द्वारा उन्हें 1 घंटे ट्यूशन पढ़ाया जा रहा है ऐसे बच्चों को अलग अलग विद्यालय में शिक्षा से जोड़ा गया है एवं उनको अलग से उनकी बस्ती में भी शिक्षा दी जा रही है उनको दीवाली के मौके पर शिक्षा सामग्री, मिठाई भेंट कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर महवा पुलिस उप अधीक्षक बृजेश कुमार एवं महुआ सीआई जितेंद्र सिंह सोलंकी सलेमपुर थानाधिकारी बाबूलाल मीणा इंदिरा विद्या मंदिर समिति महुआ के व्यवस्थापक समाजसेवी गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने उपस्थित बच्चों में उनके माता-पिता को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हर संभव मदद आप लोगों को दी जाएगी साथ ही इन बच्चों के माता पिता को मजदूरी ना करवाने के लिए प्रेरित किया रोजगार सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब महवा सिटी के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, रीजन चेयरपर्सन दीनदयाल तांबी, डॉ राकेश अवस्थी, मनीष खंडेलवाल, राम बंसल धर्मेंद्र शर्मा ,दीपक चतुर्वेदी गौरी शंकर शर्मा समाजसेवी हर्ष अवस्थी राजीव गुर्जर दीपक शर्मा राज गोविंद गौ सेवक जितेंद्र गुर्जर सहित अनेकों गणमान्य नागरिक मौजूद थे।