एसपी पहुंचे बयाना: बाजारों में पैदल भ्रमण कर देखी सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था, कानून शांति व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) दीपावली त्योहार के मद्देनजर रविवार दोपहर एसपी श्याम सिंह ने डीएसपी दिनेश यादव, एसएचओ हरिनारायण मीना और टाउन चौकी इंचार्ज निर्भय सिंह के साथ शहर के बाजारों में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था देखी।
एसपी ने शहर के शिवगंज मंडी रोड, गुरुद्वारा मार्केट, पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र, आजाद मार्केट, जवाहर चौक, छोटा बाजार आदि प्रमुख मार्गों पर पैदल भ्रमण कर बाजार में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने त्यौहार के दौरान कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। एसपी ने बाजार में स्थानीय दुकानदारों और आमजन से बात कर त्यौहार पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में सहयोग करने का आह्वान भी किया। इसके बाद एसपी ने कोतवाली थाने में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से भी चर्चा की। इस दौरान व्यापार महासंघ के संरक्षक पवन गोयल ने शहर में दो अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगाए जाने और गश्त व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की। दरअसल, दीपावली के त्यौहार पर भीड़ को देखते हुए प्रमुख बाजारों में पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर कई क्षेत्रों को नो- व्हीकल जोन कर दिया है। वहीं, कई क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।