पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने जगजीवनपुर में 20 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
कौशलेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय वैर भरतपुर राजस्थान
वैर । वैर विधायक एवं पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जगजीवनपुर में 20 करोड रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया ।वही ग्रामीणों की ओर से विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम रखा । मोखरौली गांव की चारागाह भूमि पर कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 1045.50 लाख रुपए की स्वीकृत राशि से बनाएं जा रहे आईटीआई कॉलेज के नवीन भवन निर्माण का शिलान्यास किया । ग्रामीणों की ओर से कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव का चांदी का मुकुट पहनकर एवं 51 किलो की पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया । ग्रामीणों द्वारा कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जगजीवनपुर में कक्षा कक्षों के लिए कमरा बनवाने की मांग की।कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने ग्राम पंचायत जगजीवनपुर के विकास कार्य हेतु 25 लाख रुपए विधायक कोष से देने की घोषणा भी की एवं 15 लाख रुपए पंचायत समिति से दिलाने की घोषणा की।जिसके लिए ग्रामीणों द्वारा मंत्री भजनलाल जाटव का आभार प्रकट किया।