अस्पताल में इंजैक्शन लगवाने आऐ युवक ने किया हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बयाना भरतपुर
बयाना (25 सितम्बर)। कस्बे के राजकीय अस्पताल में शुक्रबार को इंजैक्शन लगवाये आऐ एक युवक ने अस्पताल हंगामा कर दिया। उसे जब तैनात चिकित्सको व चिकित्साकर्मियो ने समझाने का प्रयास किया तो वह उनसे भी बुरी तरह उलझ गया और गाली ग्लोच करते हुऐ झगडे पर उतारू हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल पहुंची। किन्तु तब तक यह युवक अस्पताल से जा चुका था। अस्पताल में हंगामा व दुव्यवहार से खिन्न चिकित्सको व चिकित्साकर्मीयो ने अपनी अपनी सीट व काम छोड कर और भर्ती मरीजो के साथ अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजो के परिजन भी वार्ड छोडकर अस्पताल से बाहर आ गऐ। और आरोपी को शीघ्र गिरफतार कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग करते हुऐ काम बन्द की चेताबनी दी। बात बिगडती देख स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियो को दखल देना पडा। जब जाकर स्थिति सामान्य हुई। पुलिस ने भाग दौड कर आरोपी युवक को गिरफतार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकडा गया आरोपी गांव भीमनगर निवासी रामकुमार जाटव है। जिसे फिलहाल शान्तिभंग के आरोप मे गिरफतार किया है। पुलिस ने बताया कि चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डा.भरत मीणा की ओर से आरोपी के विरूद्व अस्पताल में हंगामा कर भर्ती मरीजो को व्यवधान पैदा करने व चिकित्सको एवं चिकित्साकर्मीयो से दुव्यवहार और राज्य कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया गया है।
इनका कहना,,,,, आरोपी युवक बिना अस्पताल में बिना चिकित्सक पर्चा के ही इंजैक्शन लगाने का दबाब बना रहा था,पर्चा मंागने पर हंगामा करते हुऐ गाली गलोच व दुव्यवहार किया, इस सम्बन्ध में पुलिस कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है,,,,,,,,,,, डा.भरतमीणा,चिकित्सा प्रभारी अधिकारी,राजकीय चिकित्सालय,बयाना
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,