श्री श्याम वंदना महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने आए ब्रज मेवात राठ पीठाधीश्वर प्रेम तिजारा गुरूजी ललितमोहन औझा
रामगढ अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ क्षेत्र के कस्बा अलावडा में आगामी 25 अप्रैल को होने वाले श्री श्याम वंदना महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आए प्रेम पीठ तीजारा पीठाधीश्वर ललितमोहन औझा गुरुजी।
कस्बा अलावडा के औम प्रकाश सिंघल के आवास पर पंहुच ललीत मोहन औझा गुरुजी ने अलावडा के श्याम सखा मण्डल सदस्यों से श्री श्याम वंदना महोत्सव की तैयारियों की चर्चा करने के साथ साथ अलावडा, रामगढ, चौमा,मिलकपुर के श्याम सखा मण्डल सदस्यों को श्याम वंदना महोत्सव में अपनी अपनी जिम्मेदारियां सौंपी। और इसके साथ ही भव्य निशान यात्रा और कलश यात्रा निकालने के बारे में चर्चा की।
साथ ही मीडियाकर्मी राधेश्याम गेरा द्वारा अवगत कराया गया कि 25 अप्रैल को होने वाले श्याम वंदना महोत्सव का लाइव प्रसारण Gexpress यू ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
इस दौरान श्याम सखा मण्डल सदस्य अलावडा के आनंद गौयल,देवेंद्र सिंघल,हेमंत सोनवाल,अंकित शर्मा,दिनेश शर्मा,औम प्रकाश सिंघल,सेठ भगवत प्रसाद आढ़तिया, मनोज गुप्ता,संजय अग्रवाल,ब्रजभूषण शर्मा, योगेश खटीक,,रामजीलाल सैनी ,
रामगढ से जवाहर तनेजा,मास्टर मदन गोपाल मुखीजा,अविनाश झाम,त्रिलोक उर्फ टीटू सिंघल,मिलकपुर से शेखर वधवा, चौमा से राजू राजपूत और कालू राजपूत सहित अनेक श्याम प्रेमी मौजूद रहे।