स्पैक्ट्रा-ईम्पैक्ट बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाया जागरूकता एवं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने का अभियान
बालिका शिक्षा केन्द्रों पर कार्यरत शिक्षक एवं सुपरवाईजर्स को वो समय-समय पर ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रदान करवाते है और निर्देशित करते है कि उन्हे गांवों में लोगों को किस प्रकार से जागरूक करना है एवं जितना सम्भव हो सके गांवो में जाकर शिक्षको एवं सुपरवाईजर्स के साथ लोगों को सामजिक दूरी, हाथ धोना, मास्क लगाना एवं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के बारे में समझाते है
अलवर
आज दिनांक 20.05.2020 को संस्था निदेशक श्री प्रदीप कुमार ने बताया की स्पैक्ट्रा संस्था द्वारा ईम्पैक्ट के सहयोग से संचालित बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, किशनगढ़बास, रामगढ़ एवं राजगढ़ ब्लॉक में कोरोना महामारी में लॉकडाउन के प्रथम दिन से हि लगातार गांवों में जागरूकता फैलाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने एवं बार-बार साबुन से 20 सेकेण्ड तक हाथ धोने के बारे में प्रेरित किया
प्रधानमंत्री जी द्वारा आरोग्य सेतु एप के बारे में बताते ही लोगों के छोटे-बड़े सभी मोबाईलों में आरेग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने एवं उसके बारे में समझाने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत ईम्पैक्ट के फिल्ड अधिकारी श्री मोहम्मद सादिक ने बताया की पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, नोगावा एवं रामगढ़ के बालिका शिक्षा केन्द्रों पर कार्यरत शिक्षक एवं सुपरवाईजर्स को वो समय-समय पर ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रदान करवाते है और निर्देशित करते है कि उन्हे गांवों में लोगों को किस प्रकार से जागरूक करना है एवं जितना सम्भव हो सके गांवो में जाकर शिक्षको एवं सुपरवाईजर्स के साथ लोगों को सामजिक दूरी, हाथ धोना, मास्क लगाना एवं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के बारे में समझाते है और लोगों को कोरोना वायरस से ना घबराने के बारे में समझाते है और कोरोना के लक्षणों के बारे में एवं सरकारी हेल्प लाईन नम्बरों के बारे में अवगत करवाते है।
ईम्पैक्ट के फिल्ड अधिकारी श्री मौसम दीन ने बताया की उमरैण, राजगढ़, तिजारा एवं किशनगढ़बास के बालिका शिक्षा केन्द्रों पर कार्यरत सभी शिक्षक एवं सुपरवाईजर्स को वो भी समय-समय पर ऑनलाईन प्रशिक्षण देते है और और निर्देशित करते है कि लोगांे को किस प्रकार से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करना है एवं जितना सम्भव हो पाता है है शिक्षकों एवं सुपरवाईजर्स के साथ गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करते है एवं इस महामारी के दोर में लोगों को एक-दुसरे की मदद करने के बारे में जागरूक करते है और गरिब लोगों के लिये लोगों से यथा सम्भव मदद करवाते है और स्वयं भी मदद करते है। और मौसम जी ने बताया की हम लोगों को कोरोना से बचाव के सभी उपायों के बारे में बताते है और लोगों के मोबाईल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने एवं एप को किस प्रकार से उपयोग में लेना है के बारे में भी बताते है।