समाज के प्रति समर्पित होकर सामाजिक हित के कार्य करने चाहिए- लालचंद रोघा

May 25, 2023 - 17:22
 0
समाज के प्रति समर्पित होकर सामाजिक हित के कार्य करने चाहिए- लालचंद रोघा

खैरथल ,अलवर (हीरालाल भूरानी)
 समाजसेवी लालचंद रोघा ने कहा कि सिन्धी समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज के प्रति समर्पित होकर सामाजिक हित के कार्य करने चाहिए। जिससे समाज को सुदृढ व शीर्ष स्थान का दर्जा मिले ये उदबोधन समाजसेवी लालचंद रोघा ने कस्बे के आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल के सहयोग से भारतीय सिन्धु सभा खैरथल द्वारा आयोजित सिन्धी बाल संस्कार शिविर के समापन समारोह के दौरान कहे। भारतीय सिंधु सभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ताराचंद ने बताया कि  समापन समारोह के तहत भारतीय सिन्धु सभा खैरथल द्वारा 17 मई से सिन्धी बाल संस्कार शिविर के माध्यम से कस्बे के लगभग 201 बच्चों को सिन्धी भाषा एवं सिन्धी संस्कृती का ज्ञान एवं ढोलक, बाजा, डांडिया, लोक गीत, नृत्य, नाटक,योग,पल्लव का ज्ञान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित कर पुरूस्कृत किया गया। समारोह के दौरान सभी बच्चों ने दीपक लखवानी म्यूज़िक पार्टी के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से सिन्धी भाषा एवं सिन्धी संस्कृति को बढावा देने का संदेश दिया। इस मौके पर पूज्य सिन्धी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने कहा की वर्तमान समय में सिन्धी समाज के लोगों द्वारा सिन्धी भाषा नहीं बोलने के कारण समाज के बच्चे सिन्धी भाषा व संस्कृती से दूर होते जा रहे है जो काफी चिन्तन का विषय है। इस तरह के शिविरों के माध्यम से बच्चों को सिन्धी भाषा एवं संस्कार देना काफी सराहनीय कदम है। इस दौरान मंचासीन अथिति झूलेलाल मंदिर के संरक्षक बाबा शीतलदास लालवानी,स्वामी ध्यानगिरी आश्रम के संत स्वामी गोविन्दगीरी महाराज, भामाशाह लालचंद रोघा,पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारतीय सिंधु सभा प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी,नत्थूमल रामनानी, मुखी अशोक महलवानी,संभाग प्रभारी प्रताप कटहरा,भगवानदास दादवानी, ताराचंद आसवानी,हरिराम रामानी,बाबूलाल गोरवानी, शिशुपाल रेलवानी ने भी समाज के लोगों को सिन्धी भाषा एवं सिन्धी संस्कृति को बढावा देने एवं समाज को संगठित करने की प्रेरणा दी।  कार्यक्रम के दौरान इकाई अध्यक्ष लक्ष्मणदास भूरानी,योगेश केवलरामनी, बोनी जयवानी,राजा मंगलानी, अजीत मंगलानी, दीपा बालानी,नितू खजनानी, रामचंद खतनानी, मोनिका मदान, देवीदास भगत आदि ने व्यस्थाओं को बनाये रखा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................