सावधान! नारनौल में आया डायनासोर: यह कोई फिल्म का सीन नह ,बल्कि यह हकीकत है जादूगर शिवकुमार के रंग मंच की
नारनौल (हरियाणा/ संजय बागड़ी) आजकल नारनौल शहर में डायनासोर आने की चर्चा जोरों पर है। बूढ़ा हो जवान हो या फिर कोई महिला या बच्चा हो,सभी की जुबान पर डायनासोर की चर्चा शहर में एक खास बात हो चली है। जी हां यह खबर सच हे की नारनौल शहर में डायनासोर आ चुका है। साथ ही यह भी हकीकत है की आजकल शहर की जनता डायनासोर को लेकर खासी उत्साहित हे। करोड़ों वर्ष पहले धरती से विलुप्त हुए इस विशालकाय जीव डायनासोर को देखने के लिए लोग उतावले नजर आ रहे है।
हम कोई फिल्म के सीन की बात नहीं कर रहे बल्कि हम बात कर रहे है देश दुनिया के जाने माने जादूगरों में गिने जाने वाले भारत के एकमात्र ग्रेट स्टंटमैन एंड फास्टेस्ट मैजिशियन शिवकुमार के मैजिक शो की। जहां जादू और मायाजाल सहित रंगीन इंद्रजाल के साथ साथ शहर की जनता डायनासोर से मुलाकात कर रही है। बच्चे तो बस इस विशालकाय डायनासोर को देखते ही रोमांचित हो जाते है।
नोटों की बरसात, पलक झपकते ही जादूगर का हवा में गायब होना, लोगों को सोचने पर कर रहा मजबूर
नारनौल शहर के सीताराम मैरिज पैलेस में चल रहे जादूगर शिवकुमार के मैजिक शो का भव्य शुभारंभ कुछ ही रोज पहले हुआ था तब से अब तक इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैजिक शो को हजारों की संख्या में देखने पहुंचे नगरवासीयों की भीड़ इस बात को साबित करने के लिए काफी हे की वास्तव में जादूगर शिवकुमार का मैजिक शो दुनिया के जादूगरों से कुछ हटकर और अलग है।
इच्छाधारी नागिन का रोद्र रूप,नोटों की बरसात देख लोग हुए अचंभित
जादूगर शिव कुमार अपने मैजिक शो के दौरान लड़के को दो टुकड़ों में काटना,लड़की को गायब करना, लड़की को हवा में उड़ाना, खाली हाथों से नोटों की बारिश करना,लड़की के आठ टुकड़े करना, वरमुंडा ट्राइंगल इफेक्ट, पलक झपकते ही लड़की का खतरनाक जानवर में बदल जाना और इच्छाधारी नागिन का रोद्र रूप में विषैला नृत्य जैसे खतरनाक आइटम दिखाते हैं जिसे देखकर हर दर्शक दंग रह जाता है।