युवाओ का सपना तोड़ दिया,भविष्य कर दिया ख़राब पानीपत में बोले राहुल गाँधी
पानीपत,हरियाणा
भारत जोड़ो यात्रा में पानीपत के विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि अब 112 दिन हो गए यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई और आज यहाँ पानीपत में ऐतिहासिक जगह में सुबह चले है राहुल गाँधी ने अपने भाषण में कहा कि हिंदुस्तान की आबादी 140 करोड़ लोग है जितना धन आधे हिंदुस्तान के पास में है उतना धन आज देश के सबसे आमिर 100 लोगो के पास है क्या आपको यह सही लगता है क्या इसमें न्याय दिखाई देता है सुने पूरा भाषण.........
राहुल गांधी के यात्री को चोट लगी- पानीपत की सनोली रोड पर गड्ढों की वजह से राहुल गांधी के साथ चल रहे एक यात्री को पांव में चोट लग गई। खून निकलने पर तुरंत सिविल अस्पताल से टीम बुलाई गई। जिसके बाद एक फैक्ट्री में रुककर उन्हें डॉक्टरों ने फर्स्ट एड दिया
राहुल गांधी के लिए 4 एकड़ खेत में उजाड़ी फसल ---राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का पहला रात्रि पड़ाव सनौली खुर्द में हुआ। यहां उनके रुकने की व्यवस्था करने के लिए सनौली खुर्द गांव के मेन अड्डे पर करीब चार एकड़ जमीन को खाली कर साफ-सफाई कराई। यह जमीन गांव के मुनीराम त्यागी उर्फ भालू व संदीप त्यागी की है।
इस जमीन पर गेहूं की फसल खड़ी थी। जिसे किसान ने अपनी रजामंदी से राहुल गांधी की यात्रा के रात्रि ठहराव के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि करीब एक माह पहले राहुल गांधी की टीम ने यहां का दौरा किया था और यहां की 4 एकड़ जमीन मांगी थी। अगर वे 60 एकड़ भी जमीन मांगते, तो वह भी उपलब्ध करवा दी जाती।