एसडीएम व विधायक दीपचंद खैरिया ने ली जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक
किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान/ श्याम नूरनगर) विधायक खैरिया के निजी सहायक ने बताया कि बैठक मे मौसम को देखते हुए पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से करें। जनता जल मिशन के तहत हो रहे टेंडरों को जल्दी ही लागू करवाएं एवं शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें । साथ ही जहां पर पानी नही पहुच रहा वहा पर टैंकर चलवाने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। विधायक ने कहा कि स्वीकृत बोरवेल को जल्द ही करवा कर पानी की समस्या का समाधान करे। इस मौके पर चेयरमैन तारामणि सिंघल, अधिशासी अधिकारी महेश गुर्जर, एक्सईएन जलदाय विभाग दिव्यांग त्यागी, सहायक अभिंयता एनसीआर प्रदीप शर्मा, सहायक अभियंता विधुत दिनेश भड़ाना, डॉ उम्मेद गोदारा,नेता प्रतिपक्ष उमेश यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सन्दीप पाटिल, पार्षद अनिल शर्मा, धीरू भाई, राजेन्द्र सिंघल, अभय यादव, पार्षद मनीष लख्यानी, पार्षद तेजसिंह सैनी, महेश वाल्मीकि रामेश्वर गुप्ता, मनोज मित्तल, आशीष गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।