गोविंदगढ़ कस्बे में खुलेगा बीसीएमओ कार्यालय, लेकिन सीएचसी की समस्याओं का नहीं हुआ समाधान
गोविंदगढ़ अलवर
राजस्थान सरकार के आदेशानुसार सीएमएचओ विभाग के नए ब्लाक गोविंदगढ़ में बीसीएमओ कार्यालय खुलेगा साथ ही कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों के पदों की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है
गौरतलब है कि अलग पंचायत समिति बनने के बाद सरकार ने प्रदेश में बीसीएमओ कार्यालयों के साथ इनकी की मंजूरी दी है अलवर सीएमएचओ डॉक्टर ओम प्रकाश मीणा किसने बताया कि ब्लाक कार्यालय में बीसीएमओ ,सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय, वरिष्ठ या कनिष्ठ सहायक ,संगणक ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व मशीन विद मेन के एक-एक पद स्वीकृत किए गए हैं
लेकिन वही क्षेत्रवासियों के द्वारा सीएचसी को अपग्रेड कर 50 बेड का हॉस्पिटल किए जाने की मांग पर सरकार के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है वही विधायक कोटे से 30 बेड गद्दे की घोषणा कर दी गई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है क्योंकि बेड रखने के लिए सीएचसी में स्थान तो है ही नहीं भवन लगभग 45 वर्ष पुराना है जिसे अपग्रेड किया जाना आवश्यक है वही प्रसूता वार्ड भी जर्जर हालत में है जिस पर प्रशासन एवं सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है