वेतन विसंगतियों को लेकर कार्मिकों ने किया विरोध प्रदर्शन: नेत्र सहायकों द्वारा गांधीवादी तरीके से किए प्रदर्शन में कोटकासिम से पहुंचे कार्मिक
कोटकासिम (संजय बागड़ी ) नेत्र चिकित्सा सहायक संवर्ग की विगत 35 वर्ष बाद भी वेतन विसंगतियों के ठीक से निवारण नहीं करने, अन्य चिकित्सा कार्मिकों के समान वेतन भत्ते स्वीकृत नहीं करने, डीपीसी करके प्रमोशन लिस्ट जारी नहीं करने, नए पद सृजित नहीं करने एवम 117 पदों पर प्रोविजनल मेरीट लिस्ट जारी नहीं करने जैसे अनेक कारणों के चलते बुधवार को जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया गया। कार्मिकों ने बताया की राज्य सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु राज्य सेवा में कार्यरत एवन समस्त बेरोजगार नेत्र सहायकों द्वारा गांधीवादी तरीके से इस धरना प्रदर्शन को अंजाम दिया गया।
संगठन अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता एवं कोटकासिम सीएचसी में कार्यरत किशन चांद धानका ने बताया कि राज्य सरकार से बार-बार अनुरोध करने पर भी अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। सभी जिला मुख्यालयों पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी प्रस्तुत किए गए। वहीं राज्य सेवा में कार्यरत सभी नेत्र सहायक विगत 15 दिवस से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए काली पट्टी पहनकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य कर रहे हैं लेकिन सरकार ने भी अपनी आंखे बंद कर रखी है जिसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है। प्रदेश महासचिव राजेश बैरवा ने बताया कि यदि सरकार द्दारा शीघ्र ही नेत्र सहायक संवर्ग की मांगों के क्रम में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो समस्त नेत्र सहायक संवर्ग द्वारा वृहद स्तर पर आमरण अनशन किया जाएगा।