खैरथल महाविद्यालय में आयोजित हुई मतदान प्रश्नोत्तरी
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता के संबंध में विशेष प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने जानकारी दी कि 28 तारीख को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष गतिविधि के रूप में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय की कक्षा बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थी नोवेश तथा कनिष्क को समन्वयक नियुक्त किया गया था। प्रतियोगिता में लगभग 65 फर्स्ट टाइम वोटर विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मतदाता साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि प्रश्नोत्तरी के रूप में विद्यार्थियों से मतदान की प्रक्रिया तथा निर्वाचन के संबंध में संवैधानिक प्रावधानों पर आधारित लगभग 40 प्रश्न पूछे गए। प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में से सर्वाधिक सक्रिय विद्यार्थियों के रूप में संजना, बबलू, अभिषेक, शिवानी, मेघा, खुशी सोनी, पायल, राहुल, रजनदीप, कुशाल तथा डालचंद प्रजापत को महाविद्यालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने विद्यार्थियों से स्वयं मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों कोअधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ सदस्य सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, विक्रम सिंह, प्रभु दयाल आदि ने सहयोग प्रदान किया।