सामाजिक कार्यकर्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खान के द्वारा नामाकंन पत्र झूठा शपथ पत्र पेश करने का लगाया आरोप: निर्वाचन अधिकारी से की कार्यवाही की मांग
कामां (डीग/राजस्थान) कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खान के नामांकन पत्र दाखिल के दौरान अपने पति पूर्व प्रधान जलीस खान की सम्पत्ति के ब्यौरा में झूठा शपथ पत्र पेश करने का आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी को की गई शिकायत में सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खान के नामांकन पत्र दाखिल के दौरान अपने पति पूर्व प्रधान जलीसखान की सम्पत्ति के ब्यौरा जाहिदा खान के द्वारा दिए गए शपथ पत्र में पति जलीस खान के द्वारा हथियाई गई गैर मुमकिन पहाड़ के खसरा नंबर 415 की भूमि पर अपना मालिकाना होने के बाबजूद भी इस भूमि पर पूर्व प्रधान जलीश खान ने एसबीआई बैक कामां में रहन रखकर लोन ले रखा है। जिसका ब्यौरा शपथ पत्र के दौरान छुपाया गया है। और झूठा शपथ पत्र कामां रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश किया हैं ऐसी स्थिति में सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने जिला निर्वाचन अधिकारी कामां को पत्र लिखकर जाहिदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।