वसुन्धरा की सभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे: मेघवाल
भाजपा की योजनाओं का फीता काटकर कांग्रेस लूट रही है झूठी वाहवाही
खाजूवाला (बीकानेर) जनता की आवाज उपर पहुंची और पार्टी ने जनता को टिकट देकर आपके बीच डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल को भेजा, ये सम्बोधन ग्राम पंचायत 20 बीडी में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल ने कहे। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से सर्वे चल रहा था। दो बार आपने मुझे विधायक बनाया तथा भाजपा ने चौथी बार मेरे पर विश्वास करते हुए आपके बीच भेजा। मैं पिछले 15 वर्षों से आपके साथ रहा और आपके बीच तथा पार्टी के बीच जो विश्वास कायम हुआ, उसी का ही परिणाम है कि आज चौथी बार आपके बीच आकर सेवा करने का मौका मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी का वर्तमान विधायक और मंत्री के साथ न जाने का निर्णय करने वाले मुस्से खां हमारे बीच बैठे हैं और इनकी वजह से अल्पसंख्यक समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है। विधान सभा खाजूवाला में भाजपा की लहर आप सभी की वजह से है। मैंने हमेशा 36 कौम को साथ लेकर चलने का काम किया है, उसी का ही परिणाम है कि दिन-प्रतिदिन कारवा बढ़ता ही जा रहा है। मैंने विधायक रहते हुए खूब काम करवाया है। नहरों के लिए 500 करोड़ भाजपा राज में सिंचाई मंत्री डॉक्टर रामप्रताप की देन है जबकि कांग्रेस अपना बता रही है। पांच वर्ष में कांग्रेस सरकार के पास कोई
सिंचाई मंत्री नहीं है। बीडी नहर मेरे समय में 15 करोड़ से अधिक रुपये दिलवाये। नितिन गडकरी, वसुन्धरा राजे और डॉक्टर रामप्रताप की वजह से 3200 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए जो कांग्रेस अपना गिना रही है। डैम में 1400 क्युसैक पानी होने के बावजूद भी पानी का वरीयताक्रम कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई और लड़ झगड़ कर हमने पानी लिया। पानी को पाकिस्तान भिजवा दिया लेकिन किसानों को नहीं दिया । अनूपगढ़ ब्रांच का जीर्णोद्धार भाजपा की देन है जबकि कांग्रेस झूटी वाहवाही लूट रही है। जल जीवन मिशन में टंकियां बनाने वाली कांग्रेस को ध्यान में रखना चाहिए कि ये योजना केन्द्र सरकार की है। कांग्रेस के पास थोथी घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं है। युवाओं के साथ छलावा किया, किसानों को राहुल गांधी ने 10 दिन में कर्जा माफ करने की बात कही जो आज तक कर्जा माफ नहीं किया गया। बड़ा दलित नेता होने का दावा करने वालों ने दलितों के साथ ही अत्याचार किया।
राजस्थान से कांग्रेस की सरकार जा रही है तथा भाजपा की सरकार आ रही है तथा आने वाली 25 नवम्बर को शत- प्रतिशत मतदान करते हुए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बना कर विधानसभा भेजना है। उन्होंने उपस्थित लोगों 19 नवम्बर को खाजूवाला में पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी आवाज विधानसभा तक पहुंचाने का आग्रह किया । शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल ने टीम के साथ 16 बीडी, 19 बीडी, 24 बीडी, 20 बीडी, 17 केवाईडी, 12 केवाईडी, 4 पीएचएम, 22 केवाईडी, 3 केजेडी, केलां, कुम्भारवाला, गंगाजली, जम्भेश्वर मंदिर दंतौर, दंतौर तथा 16 बीएलडी में सभाऐं कर कमल के फूल पर बटन दबाने का आग्रह किया।