कठूमर उपखंड क्षेत्र में एक सेल्समैन साथ कट्टे की नोक पर लाखों रुपए की हुई लूट

Dec 23, 2023 - 20:01
Dec 23, 2023 - 21:19
 0
कठूमर उपखंड क्षेत्र में एक सेल्समैन साथ कट्टे की नोक पर लाखों रुपए की हुई लूट

कठूमर ( अशोक भारद्वाज):- गाड़ी में सवार तीन जनों ने वारदात को दिया अंजाम एक चालक के रूप में तो दो सवारी के रूप में बैठे थे गाड़ी में कुछ दूर चलने के बाद लूटपाट कर रास्ते में खेतों में छोड़कर भागे, लुटेरे साथ में पीड़ित को 150 रुपए किराए का दे गये।   मिली जानकारी के अनुसार अनिल लाइट हाउस अलवर में उपेंद्र कुमार मुद्गल कार्य करता है और हर सप्ताह नगर, कठूमर, खेरली में रुपए की लेनदेन को लेकर अक्सर आना जाना रहता है। शनिवार को खेरली से 115750 रुपए नगद राशि कलेक्शन कर बैग में रखकर बस स्टैंड खेरली में खड़ा था करीब 4:00 बजे काफी इंतजार करने के बाद कोई साधन नहीं आया तब खेरली की ओर से एक सफेद रंग की कार आई खेरली बस स्टैंड पर आते ही नगर कठूमर की आवाज दी। एक व्यक्ति नगर की कहकर कार बैठ गया उसके पीछे में और मेरे बाद एक व्यक्ति और बैठ गया। करौली गांव के मोड़ के पास गाड़ी को घुमाया लगभग एक-दो किलोमीटर के बाद गाड़ी को साइड में खड़ा करके मुझसे कहा तेरा नाम मयंक अग्रवाल है क्या और तू सराफा का कार्य करता है। तेरे बैग में 10 लाख रुपया है उन्होंने  रिवाल्वर को कान पर लगा दिया और मेरा मोबाइल व बैग को छीन लिया। बैग में रखे रुपैया तथा पर्स मेरे फोन पे के पासवर्ड आदि पूछा मैंने डर के मारे सारे कुछ बता दिया। और लुटेरों ने ₹150 देकर का इसे तू अपने घर पहुंच जाना मैं जैसे तैसे करके कठूमर आया और चंचल इलेक्ट्रिकल से फोन ले कर अपने मालिक को उक्त घटना की जानकारी दी। समाचार लिखे जाने तक प्रार्थी पुलिस थाने नहीं पहुंच सका मलिक का अलवर से आने का इंतजार करता रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान